सिवनी: कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, समय सीमा में दर्ज प्रकरण तथा पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन को लेकर विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के विरूध्द की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों की उपस्थिति रही।
समय सीमा बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने विभागवार लंबित 50 दिवस, 100 दिवस, 300 दिवस की शिकायतों की भी विस्तार से समीक्षा की तथा इन शिकायतों को विभागवार शिविर आयोजित कर निराकृत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीजी पोर्टल, विभिन्न आयोगों तथा जनप्रतिनिधियों के पत्रों में भी प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने जन शिकायत पोर्टल की शिकायत, मानव अधिकार की लंबित शिकायतों सहित मंत्रीगणों, सांसदों एवं विधायकगणों के पत्रों पर लंबित कार्यवाही की विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने छपारा एवं केवलारी नगरीय निकायों के निर्वाचन तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कल होने वाले मतदान सामग्री वितरण तथा मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए की गई परिवहन तथा रूट चार्ट व्यवस्थाओं के साथ ही साथ उनके ठहरने आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी तरह कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत 14 जुलाई को जनपदवार आयोजित होने वाले सारणीकरण तैयारियों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने गेहूं एवं चना उपार्जन के लंबित भुगतान, डीएपी, यूरिया के भण्डारण आदि की समीक्षा कर शेष बचे किसानों को त्वरित भुगतान करने तथा किसानों की मांग अनुरूप बीज-खाद की उपलब्धता के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

