INDORE के चिड़िया घर में शुरू होगी NIGHT SAFARI, महीने में सिर्फ 2 दिन रात साढ़े 9 तक ले सकेंगे आनंद

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Indore-Chidiya-Ghar

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय जिसमें हर दिन दर्शक तक पहुंचते हैं। दिन के समय बड़ी संख्या में दर्शक चिड़ियाघर में जानवरों को निहारने के लिए पहुंचते हैं। वहीं अब इंदौर जू काफी प्रसिद्ध है।

अब एआरपीएफ संस्था 17 जून से जू स्नूज इवेंट करवाने की तैयारी में लगा है। निशाचर प्राणियों के रहन-सहन व उनकी लुभावनी गतिविधियों को देख सकते हैं। इन जीवो के बारे में एक्सपर्ट द्वारा रोमांचक जानकारियां दी जाएगी। वहीं जू में नाइट सफारी भी पर्यटकों के लिए अब शुरू हो रही है।

17 जून तक चले जू में ये कार्यक्रम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 17 जून से चिड़ियाघर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो क्यूरेटर निहार पारु लेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि जुमे नाइट सफारी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुरू की जा रही है।

यह सफारी मानसून आने से शुरू होकर दिसंबर माह तक चलती है। इस सफारी का आयोजन महीने में दो बार किया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए पर्यटक रजिस्ट्रेशन करा कर शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक आनंद ले सकते हैं।

बता दें कि ऐसा आयोजन देश में केवल आर्थिक राजधानी इंदौर में ही होता है। इसमें रजिस्ट्रेशन करा कर शामिल हो सकते हैं। निहार ने जानकारी देते हुए कहा नाइट सफारी के साथ ही जनवरी महीने से मानसून आने के पहले तक नेचर वॉक का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है जिस पर संपर्क कर इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment