​Jio का सबसे जबरदस्त और धांसू ऑफर: 30 GB डेटा के साथ फ्री मिलेगी ये डिवाइस, इस 1 डिवाइस से चलाए 10 मोबाइल में इंटरनेट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Jio Recharge Plan Offer

इस समय महंगे रिचार्ज की वजह से यूजर्स काफी परेशान हैं। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जिओ अपने यूजर्स के लिए नए सस्ते प्लान लेकर आ रही है।

इसी बीच अब जियो अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आई है जिसमें ग्राहकों को अधिक इंटरनेट का लाभ मिलेगा। इस प्लान को 3 कीमतों में डिवाइड किया है।

जिसमें 249 रुपये, 299 और 349 रुपए शामिल है। यह प्लान जियो वाईफाई 4 जी वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहकों को मिल रहा है।

जिओ ने निकाले 3 शानदार प्लान

दरअसल इस समय जिओ कंपनी ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही है। अब जिओ ने 3 प्लस निकाले हैं जिसमें जिओ वाईफाई खरीदने वाले ग्राहकों को 249 रुपए में 30 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की रहेगी। जिसका ग्राहक लाभ ले सकते हैं।

299 रुपये वाला प्लान

इसके अलावा जिओ ने 299 रुपये वाला पोस्टपेड रिचार्ज प्लान भी निकाला है। जिसमें ग्राहकों को 40gb हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह प्लांट भी जिओ वाईफाई खरीदने वाले ग्राहकों के लिए है। अगर उनके पास जिओ का वाईफाई है तो उसमें इस प्लांस को डलवा कर लाभ ले सकते हैं।

349 रुपये वाला प्लान

इसके अलावा जिओ ने अब 349 रुपये वाला प्लान भी निकाला है। जिसमें ग्राहकों को 1 महीने की वैलिडिटी के साथ 50 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी।

इन प्लान्स के साथ मिल रहा ये डिवाइस फ्री

इस प्लांस में खास बात यह है कि जो यूजर इन प्लांट को खरीदता है तो उन्हें जिओ वाईफाई का 4जी वायरलेस प्रोटेबल हॉटस्पॉट बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। यह डिवाइस नैनो सिम सपोर्ट करती है और 150mbps तक की स्पीड प्रदान करती है। इसकी सर्विस 5 से 6 घंटे की होती है। वहीं इस डिवाइस से एक साथ 10 डिवाइस को कनेक्ट कर चला सकते हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment