सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम सिमरिया में बीते 2 व 3 मई की रात दो जनजाति के युवाओं की हत्या के विरोध में आदीवासी संगठनों ने सोमवार, 9 मई को सिवनी बंद किए जाने की घोषणा की गई है।
मूलनिवासी, आदीवासी संघर्ष समिति ने शनिवार को बताया कि आदीवासी बहुजन समाज ने सिवनी जिले की तहसील कुरई , ग्राम सिमरिया, ग्राम पंचायत सागर के आदीवासी परिवार के मृतक युवा धनसा इनवाती सिमरिया व संपत वट्टी सागर व घटना में घायल बृजेश वट्टी सिमरिया को रात्रि में दो बजे 20 – 25 गुंडों के द्वारा गौकशी की बेबुनियाद शक के आधार पर आदीवासी परिवार के घर में घुसकर घसीटते हुए बाहर निकाल कर जानलेवा हमला किया था।
घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्र अश्लीलता पूर्ण मारपीट की गई।
मूलनिवासी, आदीवासी संघर्ष समिति ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 9 मई दिन सोमवार को जिला सिवनी बंद का आह्वान किया गया है।