Hindu Nav Varsh 2022: हिन्दू नव वर्ष 3 राजयोग में होगा शुरू, शनि होंगे राजा; सभी 9 ग्रहों की बदल रही चाल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Hindu-Nav-Varsh-2022

Hindu Nav Varsh 2022: हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) यानी नया संवत्सर 2079, 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहा है. हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के मुताबिक यह चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा (Chaitra Shukla Pratipada 2022) से शुरू होता है.

पौराणिक मान्यता के की माने तो इस दिन ब्रह्मा जी (Brahma JI) ने इस सृष्टि की रचना की थी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस हिन्दू नववर्ष 2022 में विक्रम संवत् 2079 की शुरुवात से ही ग्रहों के बेहद ही ख़ास और दुर्लभ संयोग देखन एको मिल रहे है. 

Hindu Nav Varsh 2022: के शुरू होते ही होगी शनि-मंगल की युति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संवत् 2079 के शुरू होते ही मंगल और राहु-केतु अपनी उच्च राशि में मौजूद रहेंगे. इस्क्से साथ ही शनि देव (Shani Dev) अपनी सबसे ज्यादा प्रिय राशि मकर (Makar) में विराजमान होंगे. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार हिंदू नववर्ष (Chaitra Shukla Pratipada 2022) की कुंडली में शनि-मंगल (Shani Mangal Yuti) की युति हो रही है, जिससे भाग्य में वृद्धि और धन लाभ का प्रबल योग बनेगा.

इसके साथ ही इस योग के प्रभाव से मिथुन, कन्या, तुला और धनु राशियों को बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होगा. हिंदू नववर्ष 2022 (Hindu Nav Varsh 2022) की शुरुआत में रेवती नक्षत्र (Revti Nakshatr) का भी खास संयोग बन रहा है और इस ख़ास संयोग से व्यापार के नजरिए से पूरा साल मुनाफा दिलाने वाला होगा. 

Hindu Nav Varsh 2022: शनि होंगे राजा और मंत्री रहेंगे गुरु

ज्योतिषीय गणना के अनुसार हिन्दू नव वर्ष 2022 (Hindu Nav Varsh 2022) संवत् (2079) के राजा शनि देव रहेंगे इनके साथ ही मंत्री देवगुरु बृहस्पति होंगे, इस वजह से नव संवत्सर शुभ फलदायक साबित होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता माना जाता है. ऐसे में शनि देव इस वर्ष न्याय दिलाने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. वहीं इस वर्ष के मंत्री देवगरु बृहस्पति भी शुभता का संचार करेंगे. 

संवत् 2079 में सभी 9 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन

हिंदू नववर्ष की शुरुआत में ही सभी 9 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे.

  • सबसे पहले 7 अप्रैल को मंगल का मकर में गोचर होगा.
  • 8 अप्रैल को बुध, मेष राशि में प्रवेश करेगा.
  • इसके बाद 12 अप्रैल को राहु-केतु की चाल बदलेगी.
  • 13 अप्रैल को देवगुरु बृहस्पति, मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
  • 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा.
  • 27 अप्रैल को शुक्र, मीन राशि में गोचर करेंगे.
  • फिर आखिरी में 29 अप्रैल को शनि का कुंभ राशि में प्रवेश होगा.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment