खंडवा । खंडवा डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीएफओ जंगल की कटाई का जिम्मेदार मुख्यमंत्री और वनमंत्री को बताते नजर आ रहे हैं।
वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब डीएफओ कार्यालय में गुड़ी वनपरिक्षेत्र के कुछ लोग जंगल में अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान किसी ने डीएफओ से चर्चा का वीडियो चोरी-छिपे बना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में डीएफओ शुक्ला लोगों से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि बीस साल से जंगल कट रहा है। सरकार ने फिर कह दिया कि हम पट्टे देंगे।
जबकि पट्टा तो दिया नहीं जा सकता है। जब नेता लोग नहीं मानते तो क्या कर लेंगे। डीएफओ कहते हैं कि एक बार यह तय हो जाए कि पट्टे नहीं देंगे, तो जंगल की कटाई बंद हो जाएगी।
इस मामले में डीएफओ शुक्ला का कहना है कि वीडियो को कांटछांट करके बनाया गया है। गौरतलब है कि गुड़ी वनपरिक्षेत्र के सीताबेड़ी में वन विभाग के काफिले पर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों ने गोफनों से हमला कर दिया था। इस हमले में वन विभाग के वाहनों के कांट टूटे थे। हालांकि जवाब में वन विभाग की टीम ने हवाई फायर किए थे।

