सिवनी । जिले के धनौरा थाना अंतर्गत सुनवारा चौकी के ग्राम हरदुली में घरेलू विवाद को लेकर गत 24 जनवरी को पिता ने अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया था।
गंभीर रूप से घायल पुत्र का उपचार नागपुर में चल रहा था, जहां रविवार की दोपहर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस घटनाक्रम में पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
धनोरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बताया कि बीते दिन हरदुली निवासी टिक्कू अरेवा ने अपने खेत मे सिंचाई के लिए पानी के पाईप डाला था, जिसे उसके बेटे ने कुल्हाड़ी से जाकर काट दिया।
जिस बात से नाराज पिता टिक्कू अरेवा ने एक किराना दुकान के सामने जाकर अपने बेटे धानसिंह पर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा मे भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय और इसके बाद नागपुर उपचार के लिए भेजा गया था जहां रविवार को उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था बेटे की मौत के बाद पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी पिता हाफ मर्डर के मामले में जेल में है। अब उस पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।