MP के अनूपपुर में कोयला उत्खनन से बढ़ी किसानो की परेशानी, कोयला उत्खनन से बची ही नहीं कृषि योग्य भूमि

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Anooppur-koyla-utkhanan

अनूपपुर । एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी उपक्षेत्र के सोमना कॉलरी विस्तार के लिए किसानों से भूमि का अधिग्रहण किए जाने के बाद कलेक्टर न्यायालय द्वारा पुन: पारित अवार्ड को निरस्त किए जाने के बाद भी कॉलरी प्रबंधन द्वारा चोरी-छिपे डिप्लेयरिंग किया जा रहा है।

जिससे कोयले का उत्खनन करते हुए भूमि को क्षतिग्रस्त किए जाने के आरोप किसानों ने लगाते हुए बुधवार को कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में किसानों ने बताया कि समनाटोला, भगता, लोहसरा, केनापारा एवं डोगरिया कला स्थित भूमियों को वर्ष 2000 में अधिग्रहित करते हुए एसईसीएल को डिप्लेयरिंग के लिए सौंप दिया गया था।

जिस पर रोजगार तथा मुआवजा प्रदाय किए जाने में हो रही लापरवाही को देखते हुए प्रशासन द्वारा पारित अवार्ड को निरस्त कर दिया था, जहां नियमों के प्रावधानों के अनुसार कॉलरी द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि को प्रशासन द्वारा वापस करने के निर्देश दिए गए। किसानों को भूमि वापस भी कर दी गई थी।

लेकिन इसके बाद भी कॉलरी द्वारा कोयला खनन का कार्य किया जा रहा है। जिस पर किसानों के द्वारा कॉलरी प्रबंधन पर उक्त भूमि पर चोरी-छिपे कोयला उत्खनन किए जाने और जगह-जगह गड्ढे तथा दरार पड़ जाने से कृषि कार्य के लिए भी यह भूमि उपयुक्त नहीं कहा जा रहा है।

किसान इन भूमियों पर स्थित गड्ढों तथा गोफ को समतल कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर कॉलरी प्रबंधन द्वारा किसानों को दी जारी धमकियों में किसानों ने डराने धमकाने के साथ जेल भिजवाने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है। जिससे कि किसान अपनी भूमियों पर समतलीकरण करते हुए कृषि कार्य जारी रख सकें।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment