रानी चटर्जी और प्रेम सिंह ने पूरी की भोजपुरी फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ की डबिंग

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Mera Pati Mera Devta Hai

पी एच एस फिल्म्स प्रस्तुत पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम इन दिनों जोर शोर से चल रहा है. इसी क्रम में आज बिहारी बॉय प्रेम सिंह और रानी चटर्जी ने अपनी डबिंग पूरी कर ली है.

डबिंग 3 स्टूडियो मुंबई में चल रही है. फिल्म की डबिंग के बाद प्रेम सिंह ने बताया कि ‘मेरा पति मेरा देवता है’ एक शानदार फिल्म है. इसमें काम करके हमें खूब मजा आया. इसमें मेरा किरदार शानदार है.

मैंने इसके लिए बेहद मेहनत भी की है, जो फिल्म में देखने को मिलेगा. अभी हमने डबिंग की है. मैं दर्शकों से उम्मीद करता हूँ कि वो हमारी फिल्म देखेंगे और अपना आशीर्वाद देंगे. वहीं रानी चटर्जी ने कहा कि ‘मेरा पति मेरा देवता है’ गांव समाज की फिल्म है.

इस फिल्म का अभी तक का अनुभव बेहतरीन रहा है. अभी हमने अपनी डबिंग कम्प्लीट की है. जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे हम सबों की उम्मीद भी फिल्म से बढ़ रही है. यह फ़िल्म कई मायनों में हर सिने प्रेमियों के लिए खास है.

फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ एक पति – पत्नी के बीच के प्रेम और संघर्ष की गाथा है, जिसका सरोकार ग्रामीण परिवेश में है. वैसे यह कहानी हर परिवेश के लिए सार्थक है. आपको बता दें कि फिल्म ‘मेरा पति मेरा देवता है’ के निर्देशक अजय कुमार झा हैं.

निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी और सुनील सिंह हैं. फ़िल्म में प्रेम और रानी के साथ सुशील सिंह, अखिलेश यादव, लोटा तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, विद्या सिंह, अजय शूर्यवंशी ,संजू सोलंकी और उमाकांत राय मुख्य भूमिका में हैं.

फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. संगीत छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है. गीत अरविंद तिवारी, यादव राज, संतोष उत्पाती, सागर परदेशी और अर्जुन शर्मा का है. कहानी विजय सहनी ने लिखी है. डीओपी मनोज सिंह, एक्शन दिनेश यादव, कोरियोग्राफी प्रवीण शेलार व अशोक माईती और संकलन गुर्जन्ट सिंह का है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment