वाराणसी । काशीपुराधिपति की नगरी में नववर्ष के पहले दिन शनिवार को एक साथ 1001 शंख के नाद से दरबार गूंज उठा। शंखनाद से बाबा के दरबार में आये श्रद्धालु आह्लादित रहे।
शंखनाद में काशी के साथ उत्तर प्रदेश, अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा के बटुक एवं विद्वानों ने भागीदारी की। दरबार में पहली बार इतनी संख्या में वादकों ने एक साथ शंखनाद किया। धाम में सामूहिक शंखनाद का विश्व रिकॉर्ड भी कायम हो गया।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य स्वरूप के लोकार्पण के अवसर पर माह पर्यंत चल रहे श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत ये आयोजन किया गया।
प्रयागराज के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) की पहल पर विश्व रिकार्ड के उद्देश्य से 1001 शंखनाद का आयोजन किया गया। सामूहिक आयोजन में शामिल प्रतिभागियों को 1000 रुपये और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
एनसीजेडसीसी निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा के अनुसार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत 13 दिसंबर को लोकार्पण किया था, तब 301 वादकों ने शंख बजाया था।
आज हुए सामूहिक शंखनाद में स्थानीय कलाकार महिला और पुरुष दोनों ने भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।