बड़ा हादसा: इस केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में अफरा-तफरी, 2 मजदूरों की मौत कई घायल…

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

गुजरात– गुजरात से एक बड़े हादसे कि खबर सामने आ रही है. जहाँ आज सुबह पंचमहल जिले में रेफरन गैस बनाने वाली एक फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ. जिसके बाद भीषण आग लग गई। इस भीषण हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई। वही कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं. जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। वही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है औए और सुरक्षा के मद्देनजर 5 किमी तक का आवागमन भी रोक दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रणजीतनगर स्थित गुजरात फ्लोरो केमिकल कंपनी के MPI-1 प्लांट में आज सुबह विस्फोट हुआ। इसके बाद प्लांट में आग तेजी से फैल गई। हालांकि, इस समय प्लांट में कर्मचारियों की संख्या कम थी। आग के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को फैलने से रोक लिया। घटना के बाद से पुलिस, कलेक्टर और एसडीएम भी प्लांट के पास पहुंचे थे। फिलहाल टीमें आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हुई हैं।


फायर ब्रिगेड की टीम से मिली जानकारी के अनुसार टीनों ने आग को प्लांट तक ही सीमित कर दिया है। वहीं, कंपनी में रेफरन गैस के कई टैंक भरे हुए थे, हालाँकि, आग इन टैंक तक नहीं पहुंची। इस ब्लास्ट से पूरे इलाके में आग फैल जाती। फायर ब्रिगेड की टीम ने ये टैंक बाहर निकाल लिए हैं।

Leave a Comment