Home » मध्य प्रदेश » MP Breaking News: सीएम शिवराज का ऐलान – Bhopal और Indore में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

MP Breaking News: सीएम शिवराज का ऐलान – Bhopal और Indore में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, November 21, 2021 11:52 AM

Police Commissioner System
Google News
Follow Us

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने आज 21 नवम्बर को ऐलान किया कि भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) में पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police Commissioner System) लागू होगा.

सीएम शिवराज के इस एलान से आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) की पुरानी मांग पूरी हो गई है. इस मांग को लेकर मध्‍य प्रदेश IPS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamalnath) से भी मुलाकात की थी.

हालाँकि यह Police Commissioner System पुलिस कमिश्नर सिस्टम पिछले वर्ष 2020 में 15 अगस्त को लागू किया जाना था. किन्तु उस समय नहीं हो पाया था .

https://twitter.com/shubham_7979/status/1462302948176715782

क्या है पुलिस कमिश्नर सिस्टम ? What Is Police Commissioner System ?

पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Police Commissioner System) के पिरामिड में डीजी (DG) , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एडीजी (ADG) स्तर के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर बनाया जा सकता है. उसके नीचे एडीजी (ADG) या आईजी (IG) स्तर के दो ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) होंगे.

पिरामिड में एडिशनल पुलिस कमिश्नर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी आईजी या डीआईजी स्तर अफसरों को मिलेगी. इसी तरह डिप्टी पुलिस कमिश्नर डीआईजी या एसपी स्तर के होंगे. जूनियर आईपीएस या वरिष्ठ एसपीएस अधिकारियों को असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर बनाया जा सकेगा.

Web Title: MP Breaking News: Announcement of CM Shivraj – Police commissioner system will be implemented in Bhopal and Indore

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment