सिवनी। बरघाट प्रोजेक्ट कारपोरेशन क्षेत्र के कंपार्टमेंट 690 में मंगलवार को एक फीमेल टाइगर मृत पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही वन विभाग व पेंच नेशनल पार्क का अमला मौके पर पहुंचा।पेंच पार्क के अधिकारी टाइगर की मौत का कारण दूसरे टाइगर से हुई लड़ाई को बता रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में वन विभाग का अमला जांच कर रहा है।अधिकारियों के मुताबिक टाइगर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं, ऐसे से शिकार की संभावनाएं नहीं हैं।
मृत पाए गए फीमेल टाइगर की उम्र करीब 3 साल बताई गई है।अधिकारी के मुताबिक 2 साल के बाद टाइगर अपनी मां से अलग होकर टेरिटरी की तलाश करते हैं।मृत टाइगर भी मां से अलग होकर टेरिटरी की तलाश कर रही थी।इसी के चलते उसकी दूसरे टाइगर से लड़ाई हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।
रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण मौत – पेंच नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया है कि मृत टाइगर की बड़े टाइगर से हुई लड़ाई में उसकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटे आई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार रीड की हड्डी डैमेज होने के कारण मौत हुई है।टाइगर के बिसरा को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जाएगा।
टाइगर के मृत होने की सूचना मिलते ही वन अमला डॉग स्क्वायड के साथ जांच करने पहुंचा।जांच के दौरान मृत टाइगर के पास पास बड़े टाइगर के पगमार्क दिखाई दिए हैं।प्रोटोकॉल के तहत इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना है – बरघाट प्रोजेक्ट कारपोरेशन क्षेत्र के कंपार्टमेंट 690 में करीब 3 साल के फीमेल टाइगर का शव मिला है।दूसरे बड़े टाइगर से हुई लड़ाई में उसकी मौत हुई है। टाइगर के सारे अंग सुरक्षित मिले हैं।मृत टाइगर का बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। अशोक कुमार मिश्रा, फील्ड डायरेक्टर पेंच पार्क।