सिवनी: स्कूल शुरू, कॉलेज शुरू, लाइब्रेरी पर लटक रहा ताला, मार्च 2020 में सिवनी कलेक्टर रह चुके प्रवीण सिंह द्वारा छात्र छात्राओं की तैयारी के लिए वाचनालय तैयार किया गया था जिससे सिवनी जिले के छात्रों को पढाई के लिए अच्छा स्थान और जरूरी पुस्तके लाइब्रेरी में उपलब्ध हो चुकी थी जिससे सभी लोग आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर पा रहे थे..
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
लेकिन अभी परिस्थितियाँ बिलकुल ठीक नजर आ रही है और भारत सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार भी निरंतर स्कूल कॉलेज को खोलने के आदेश दे चुकी है जिसके बाद से देश के सभी स्कूल कॉलेज खुल चुके है.
सिवनी जिले में एक मात्र छात्र छात्राओं की तैयारी के लिए बनी लाइब्रेरी अभी तक खुल नहीं पाई है, आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को लगातार ही सोशल मीडिया और चौक चौराहों पर लाइब्रेरी को लेकर चर्चा होते ही रहती है
लाइब्रेरी को फिर से शुरू करने के लिए कुछ छात्र भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे से भी मिल चुके है और उन्हें इस बात से अवगत भी कराया गया जिसके बाद अलोक दुबे ने आश्वासन देकर छात्र छात्रओं को भेज दिया था, आलोक दुबे के पास से छात्र छात्राओं को लौटने के बाद से उम्मीद तो थी की अब लाइब्रेरी खुल सकेगी परन्तु 1 माह बीत जाने के बाद भी लाइब्रेरी में ताला लटका ही रहा.
इसी बीच आज सोशल मीडिया पर नागरिक मोर्चा के गौरव जायसवाल ने एक वीडियो पोस्ट कर जल्द से जल्द लाइब्रेरी को ओपन करने की अपील की , नागरिक मोर्चा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा ” दलसागर के सामने स्थित नगर पालिका की लाइब्रेरी अब तक बंद है जबकि ज्यादातर शैक्षणिक संस्थान खुल चुके है, हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए, वो सभी छात्र छात्राएं जो इस प्रयास में हैं हम उनका भी पूरा समर्थन करते हैं।”