सिवनी। महिला एवं बाल विकास विभाग की कुरई परियोजना अंतर्गत कार्यरत एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ड्यूटी के दौरान अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। सरपंच पति दयालु मरकाम के खिलाफ कुरई पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है। हालांकि इस मामले में शिकायत दर्ज करने मैं पुलिस की हीला हवाली नजर आई।
महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी शनिवार को बादलपार चौकी अंतर्गत कोविड- वैक्सीनेशन में लगाई गई थी। पंचायत भवन में चल रहे वैक्सीनेशन का कामलगभग 3:30 बजे पूर्ण हो गया था।
शाम 4:00 बजे वहां सरपंच पति दयालु मरकाम पहुंचा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से वैक्सीनेशन की जानकारी मांगने लगा।
इसी दौरान उसने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अश्लील हरकत कर दी। वहां से भागकर महिला तत्काल घर पहुंची और पति व बेटे को इस घटना की जानकारी दी।
इसके बाद एफआईआर दर्ज कराने कुरई थाना पहुंचने पर पुलिस ने सादे कागज में आवेदन ले लिया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी का कहना है कि तत्काल एफ आई आर दर्ज की जानी थी, इस मामले की पूरी जानकारी अब ली जाएगी।