उत्तराखंड के देहरादून जिले की चकराता तहसील के बुलहड़-बैला मार्ग पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.
चकराता अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के साथ मौके पर पहुंचे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के चकराता में बुलहड़-बैला मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन से राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराने को कहा है.
Web Title: Uttarakhand: Chakrata Road Accident – A horrific road accident in Chakrata, Dehradun, 11 killed, 4 injured