टाटा मोटर्स ने की बड़ी घोषणा, इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में लॉंच करेगी 10 गाड़ियां, 7500 करोड़ के निवेश का ऐलान

Ranjana Pandey
2 Min Read

ग्लोबल वार्मिंग और पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए विश्व अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पर्याय बना चुका है। हालांकि इस मामले में भारत विश्व के अन्य देशों के मुकाबले काफी पीछे है, लेकिन अब वह समय नजदीक आ चुका है, जब भारत में भी ज्यादातर लोगों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही होंगे।


बदलते परिवेश और बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स ने आज एक बड़ी घोषणा कर दी है। टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की 10 नई रेंज के लिए 7500 करोड़ के निवेश का ऐलान कर दुनिया को चौंकने पर मजबूर कर दिया है। अब तक भारत विदेशों पर ही निर्भर था, लेकिन टाटा मोटर्स के इस ऐलान ने दुनियाभर के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के चेहरे पर हवाईयां उड़ा दी है।


बता दें कि इस वक्त भारतीय सड़कों पर टाटा की नेक्सान इलेक्ट्रिक सेग्मेंट की सबसे ज्यादा सफल कार साबित हुई है। इस एक मॉडल ने देश में जो भरोसा जीता है, उसकी वजह से टाटा मोटर्स ने अपने कदम और बढ़ाने का निर्णय लिया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स इस निवेश की मदद से 10 नई इलेक्ट्र‍िक गाड़‍ियां लॉन्च करेगी।

गौरतलब है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Rise Climate ने टाटा मोटर्स के पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल डिवीजन में 1 अरब डॉलर के (करीब 7500 करोड़ रुपये) निवेश का ऐलान किया है। टाटा ने इस महीने की शुरुआत में ही यह ऐलान किया था कि वह 10 नए मॉडल लेकर आएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *