इक्कीस वीं सदी की सबसे बड़ी और उस समय पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ जिसमे सनी देओल और अमीषा पटेल की जबरदस्त एक्टिंग के टैलेंट ने इस फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म के डायलॉग, गाने, एक्टिंग सब कुछ परफेक्ट था और उस फिल्म में सनी देओल द्वारा पाकिस्तान में जाकर हैंडपंप उखाड़ने की घटना को लेकर काफी बार पाकिस्तान को ट्रोलिंग का शिकार भी बनाया गया है। और फिर बीस सालों बाद फिर एक बार ग़दर फिल्म की सिनेमा हाल में वापसी होने जा रही है।
बतौर जानकारी आपको बता दें कि इस बार भी ग़दर के निर्देशक इस फिल्म के दूसरे भाग में भी ये ज़ी स्टूडियो के साथ ही नजर आएंगे। और इस बार इस फिल्म में काफी कुछ बदलाव भी साफ तौर पर दिखेगा क्योकि इस बार सनी पाजी के बेटे बड़े हो चुकी है और इस किरदार को उत्कर्ष शर्मा के द्वारा प्ले किया जायेगा। जो उस समय सनी और अमीषा पटेल के बेटे के रूप में दिखाए गए थे।
इस फिल्म को अगले साल जल्द से जल्द रिलीज करने की योजना है और अभी तक ग़दर 2 के सीकवल के स्टोरी को अभी गुप्त रखा गया है। मूल फिल्म ब्रिटिश भारतीय सेना द्वितीय विश्व युद्ध के अनुभवी बूटा सिंह और विभाजन की पृष्ठभूमि के खिलाफ जैनब नाम की एक युवा मुस्लिम महिला के बीच दुखद प्रेम कहानी पर आधारित है.