Home » सिवनी » अमीषा पटेल और सुनील शेट्टी सिवनी में मुनमुन राय के पक्ष में निकाली जायेगी विशाल रैली

अमीषा पटेल और सुनील शेट्टी सिवनी में मुनमुन राय के पक्ष में निकाली जायेगी विशाल रैली

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, November 25, 2018 2:52 PM

Google News
Follow Us

मुनमुन राय के पक्ष में कल निकाली जायेगी विशाल रैली
अमीशा पटेल और सुनील शेट्टी रहेंगे मौजूद

सिवनी- आगामी 28 नवंबर को होने वाले मतदान के पूर्व जिले की सभी चार विधानसभाओं में प्रचार चरम सीमा पर है। वहीं सिवनी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिये आगामी 26 नवंबर दिन सोमवार की सुबह 11 बजे से एक विशाल रैली निकाली जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार इस रैली में वॉलीबुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री अमिशा पटेल एवं अभिनेता सुनील शेट्टी मौजूद रहेंगे। रैली पुराना रोजगार कार्यालय बबरिया रोड बारापत्थर से प्रात: 11 बजे आरंभ होगी जो एसपी बंगला, भाजपा कार्यालय, बाहुबली चौक से होते हुये सिंधिया चौक का भ्रमण करती हुई गणेश चौक, छोटा मिशन स्कूल, बड़ा जैन मंदिर से गांधी चौक पहुंचकर नहेरू रोड, गिरजाकुंड से मुड़कर दुर्गा चौक, एलआईबी चौक, ढीमरी मोहल्ला होते हुये मठ तालाब से गुजरकर छिंदवाड़ा चौक पहुंचेगी।

यहां से रैली महावीर मढिय़ा, दादू धर्मशाला, शंकर मढिय़ा, नगर पालिका चौक, बस स्टैंड दलसागर से पोस्ट ऑफिस कार्यालय पहुंचकर कचहरी चौक कैनरा बैंक होती हुई पाल पेट्रोलपंप से मुड़कर पुन: बाहुबली चौक से भाजपा कार्यालय, एसपी बंगला होते हुये बबरिया रोड स्थित दिनेश राय मुनमुन के निवास स्थान पर जाकर संपन्न होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment