सिवनी: हत्याकांड का पर्दाफाश, चुनरी से गला घोटकर कर की थी हत्या

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
kanhiwada-police

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी। थाना कान्हीवाड़ा पुलिस ने अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। दिनांक 18/09/2021 को सूचना प्राप्त हुई की एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 20-22 वर्ष का शव ग्राम इंदावाडी के खेत और झाडियो के बीच मिला है।

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर जाकर मर्ग कायम कर अज्ञात मृतिका के शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय सिवनी के डाक्टर्स की टीम द्वारा कराया गया।

सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस के. मरावी एवं अनु० अधिकारी (पुलिस) केवलारी बी एस गोठरिया को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी हेतु प्रयास प्रारम्भ किये गये। पुलिस टीम को दिनांक 20/09/21 को मृतिका की पहचान कविता पिता सुरेन्द्र बरकडे उम्र 21 साल निवासी समतपुरी थाना तिरोडी जिला बालाघाट के रूप में हुई।

मृतिका के परिजन को शव सुपुर्द कर प्रथम दृष्टया मर्ग जांच में हत्या का अपराध घटित होना पाए जाने से थाना कान्हीवाड़ा में अज्ञात आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक 308/2021 धारा 302.201 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अपराध विवेचना के दौरान साक्षी मृतिका के मामा की लड़की निवासी ग्राम चोर पिंडकेपार थाना तिरोडी जिला बालाघाट से जानकारी प्राप्त हुई की दिनांक 17/09/2021 की रात्री को सतेन्द्र भलावी निवासी बेलगांव थाना डुण्डासिवनी ने जान से मारने की नियत से उसका गला घोटा लेकिन जैसे तैसे वह बच गयी और सतेन्द्र भलावी दोस्त संतोष कुमरे ने उसके साथ छेड़छाड किया।

सतेन्द्र ने पूर्व में शादी का प्रलोभन देकर मृतिका के मामा की लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया जिससे उसे लगभग 7-8 माह का गर्भ हैं। जिस पर मृतिका के मामा की लड़की की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 309/2021 धारा 354,307, 376 (2) (एन) भा.द.वि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 22/09/2021 को आरोपी (1) सत्येन्द्र भलावी पिता देवीसिंह भलावी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बेलगांव (बम्होडी ) थाना डुण्डासिवनी (2) सोनू उर्फ राजकुमार पिता शिवकुमार गोमेश्वर जाति गढ़ेवाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मुण्डरई थाना कान्हीवाड़ा (3) मुकेश पिता प्रसादी कुवैती उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुरनाटोला कान्हीवाड़ा (4) संतोष कुमरे पिता दादूराम कुमरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुण्डरई थाना कान्हीवाड़ा को हिरासत में लेकर हिकमातमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि आरोपी सतेंद्र द्वारा पहले गला घोंटकर मृतिका के मामा की लड़की की हत्या का प्रयास किया गया एवं उसे लगा कि वह मर गई है।

मृतिका के मामा की लड़की के मरने की जानकारी कविता को हो जाएगी और कविता पुलिस में जाकर ये बता देगी की उसके मामा की लड़की की हत्या हो गई है इस बात को छिपाने के लिए आरोपी सतेंद्र और सोनू ने कविता की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चुनरी जिससे मृतिका का गला दबाकर हत्या की गई थी तथा मोटर साईकिल एंव मृतिका के बैग मोबाईल फोन आदी अन्य सामग्री जो आरोपियो व्दारा छिपाकर रखा गया था जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय सिवनी में पेश किया गया।

आरोपियों के कृत्य :

1) आरोपी सतेन्द्र भलावी पिता देवीसिंह भलावी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बेलगांव (बम्होडी) थाना डुण्डासिवनी ने उसकी मोटर साईकिल क्रमाक MH 40PW 5940 हीरो स्पेलेण्डर प्लस से मृतिका एवं उसके मामा की लड़की को घटना स्थल ग्राम इंदावाडी लाया। आरोपी सतेन्द्र ने अपने साथी सोनू उर्फ राजकुमार गढ़ेवाल के साथ मिलकर मृतिका का चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके अलावा अपराध क्रंमाक 309/2021 धारा 354,307,376 (2) (एन) भा.द.वि की पीड़िता मृतिका के मामा की लड़की के साथ शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया तथा जान से मारने की नियत से चुनरी के व्दारा गला घोटा। और मृतिका के बैग एंव अन्य सामग्री को छिपाकर रख दिया।

2) आरोपी सोनू उर्फ राजकुमार पिता शिवकुमार गोमेश्वर जाति गढ़ेवाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मुण्डरई थाना कान्हीवाड़ा आरोपी ने स्वयं की एक्टिवा स्कूटी क्रंमाक MP2256220 से अपने साथी सत्येन्द्र के पास गया और मृतिका को घटनास्थल ग्राम इंदावाडी लेकर आया और सतेन्द्र भलावी के साथ मिलकर मृतिका का चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दिया और मृतिका के बैग एंव अन्य सामग्री को छिपाकर रख दिया।

3) आरोपी मुकेश पिता प्रसादी कुर्वेती उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुरनाटोला कान्हीवाड़ा को सतेन्द्र भलावी जो की मृतिका एवं उसकी मामा की लड़की के फोन रखे हुआ था ने मोबाईल फोन को छिपाने के लिए मुकेश को दिया था । आरोपी मुकेश व्दारा दोनो ही मोबाईल फोन को झाडी एंव नाले में छिपाकर रखा गया था। मुकेश के पेश करने पर दोनो मोबाईल फोन के टुकड़े जप्त किये गये हैं।

4) आरोपी संतोष कुमरे पिता दादूराम कुमरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुण्डरई थाना कान्हीवाड़ा आरोपी संतोष कुमरे व्दारा अपराध क्रमांक 309/2021 धारा 354,307,376(2)(एन) भा.द.वि की मृतिका के मामा की लड़की के साथ छेड़छाड गया।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. सतेन्द्र भलावी पिता देवीसिंह भलावी निवासी ग्राम बेलगांव (बम्होडी) थाना डुण्डासिवनी।
  2. सोनू उर्फ राजकुमार पिता शिवकुमार गोमेश्वर जाति गढ़ेवाल निवासी ग्राम मुण्डरई थाना कान्हीवाड़ा।
  3. मुकेश पिता प्रसादी कुर्वेती उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुरनाटोला कान्हीवाड़ा। 4. संतोष कुमरे पिता दादूराम कुमरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुण्डरई थाना कान्हीवाड़ा ।

जप्त संपत्ति :

  1. हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक MH 40PW 5940
  2. एक्टिवा स्कूटी क्रंमाक MP22562201
  3. मृतिका के बैग दस्तावेज एंव घटना में प्रयुक्त सामग्री ।

सराहनीय कार्य :- एसडीओपी केवलारी बी एस गोठरिया, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक अजय मरकाम, उनि एस. एस. मरावी, कार्य सउनि लुपेश राहंगडाले, कार्य. सउनि विपत तुरकर, आर. 880 पराग राहंगडाले आर. 732 महेश ठाकरे, आर.679 दिनेश मसकरे, आर. 871 पारस तुरकर आर. 724 हिमाचल बड़गैय्या, आर. चालक क्रमांक 676 मोनु डेहरिया का योगदान रहा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment