सिवनी: यूं तो हमारे जिले सिवनी में अनेक आकषर्ण केंद्र है, परंतु इस आकषर्ण केंद्र की बात थोड़ी निराली है. सिवनी जिले के भोमा के ग्राम माहुलझिर में 2011-12 में प्रवेश द्वार के रूप स्थापित हुआ.यह गेट वर्तमान में आर्मी गेट के नाम से जाना जाने लगा है.
इनसबमे सबसे ख़ास और गौरव की बात यह है कि इस गांव से वर्तमान में 39 सैनिक देश के लिये अपनी सेवाएं दे रहे है, अपनी मातृभूमि की रक्षा कर अपने गाँव व जिले का नाम रौशन कर रहे है.
युवा जोश व बुजुर्गों के मार्गदर्शन से तैयार हुए इस आर्मी गेट का नवीन कायाकल्प भी इन्ही सैनिकों व अन्य ग्रामीणों द्वारा तैयार किया गया है, इस कार्य मे सभी ग्रामीणजनों का बराबर योगदान है , यहां के युवाओं का आर्मी के प्रति पूर्ण समर्पण देख ग्राम―माहुलझिर को धीरे- धीरे आर्मी ग्राम के नाम से जाना जाने लगा है.