सिवनी से छिंदवाड़ा ले जा रहे थे Black Dog शराब, छिंदवाड़ा-नागपुर के आरोपित गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों में नियंत्रण हेतु कारगर कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं.

जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस.के. मरावी, एस.डी.ओ.पी. भगतसिंह गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लखनवाडा जी.एस. उइके द्वारा 18 जुलाई को मुखबिरी से सूचन प्राप्त हुई थी.

सूचना के आधार पर कार क्र.MP28 / CB/ 7744 में महंगे ब्रांड की विदेशी शराब बोडका, ब्लेक डाग के 26 बाटल दो पेटियो में कीमती 62,160/ रूपये को अवैध रूप से सिवनी से छिन्दवाडा की ओर ले जाते हुये पकड़ा गया हैं।

उक्त वाहन में सवार राहुल चौहान, आराध्य जैन, सतेन्द्रसिंह राजपूत, डाक्टर रोहन पाण्डेय, डाक्टर प्रशन्न संगोई के विरुध्द अपराध क्र.235/21 धारा 34 (1) ए आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई हैं ।

गिरफ्तार आरोपी में 

(1) राहुल पिता कमलसिंह चौहान (35) छिन्दवाड़ा (2) सतेन्द्र सिंह पिता स्व. जोगेन्द्रसिंह राजपूत (31) साल निवासी शिक्षक कालोनी छिन्दवाडा जप्ति (1) ब्लेक डॉग व बोड़का ब्रांड विदेशी शराबी कीमती 62,160/- रूपये, (3) आराध्य पिता आलोक जैन (28) साल निवासी हाऊसिंग बोर्ड छिन्दवाडा, ( 4 ) डाक्टर रोहन पिता सुभाष देश पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी बजाज नगर नागपुर, ( 5 ) डाक्टर प्रशन्न पिता संजीव संगोई उम्र 37 साल निवासी बजाज नगर नागपुर शामिल हैं। कार क्र. MP28 / CB / 7744 कीमती 18 लाख रूपये

सराहनीय योगदानः

इस कार्य में निरीक्षक जी.एस. उड़के ( थाना प्रभारी लखनवाडा), कार्यवाहक उपनिरीक्षक जमना जावरे, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश माथरे, कार्यवाहक प्र. आर. सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक अजेन्द्र, आरक्षक संतोष, आरक्षक मनोज पाल, आरक्षक मनोज सूर्यवंशी, महिला आरक्षक स्वाती पटले का सराहनीय योगदान रहा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment