डेस्क।करीना कपूर खान और सैफ अली खान इसी साल फरवरी के महीने में दोबारा माता-पिता बने हैं। करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अभी तक फैंस को अपने दूसरे बच्चे का नाम नहीं बताया है। जब दोनों का पहला बच्चा हुआ था, तब इन्होंने बड़ी धूमधाम से उसके नाम की घोषणा की थी लेकिन इस बार फैंस अभी तक इंतजार ही कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सैफीना कपल ने अपने दूसरे बच्चे का नाम फाइनल कर लिया है लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं दी है। बॉम्बे टाइम्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सैफीना कपल अपने छोटे बेटे को अभी जे कहकर पुकारते हैं।सैफीना कपल अपने बेटे का नाम जे ही रखेंगे यह कंफर्म नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों जाने-माने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के पोते का नाम ऐसा रखना चाहते हैं कि दुनिया पोते के माध्यम से दादा को भी याद रखे। जिस कारण संभव हो सकता है कि तैमूर के छोटे भाई का आधिकारिक नाम मंसूर हो।
बताते चलें कि करीना कपूर ने फरवरी से लेकर अब तक अपने छोटे बेटे का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है। वो जब भी अपने छोटे बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं तो उसका चेहरा छुपा लेती हैं। सैफ अली खान ने एक बार बताया था कि करीना को डर लगता है कि उनके बच्चे को नजर न लग जाए, जिस कारण वो बहुत सोच-समझकर कदम उठाती हैं। हम सभी को उम्मीद है कि करीना कपूर खान जल्द ही अपने बच्चे का चेहरा दुनिया को दिखाएंगी और उसके नाम की घोषणा भी साथ में करेंगी।
Also read- https://khabarsatta.com/cg-news/chief-minister-baghels-shimla-tour-changed-will-now-leave-at-1-pm/