Coronavirus Third Wave: अक्टूबर में तीसरी लहर❗ , एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

corona kids mp news

Coronavirus Third Wave: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) अक्टूबर (October) में आ सकती है. स्वास्थ्य जगत से जुड़े 40 विशेषज्ञों के बीच हुए सर्वे में बताया गया है. वैसे सभी इस से सहमत नहीं है क्योंकि 40 विशेषज्ञों में से केवल 21 का ही ये मानना है की अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर का लोगो को सामना करना होगा.

वहीं सभी विशेषज्ञों का कहना है की कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में ये तीसरी लहर भारत में नियंत्रित रहेगी लेकिन अगले 1 साल तक महामारी से स्वास्थ्य और कोरोना से जीवन को खतरा बना रहेगा

भारत देश में कोरोना (CoronaVirus) की दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई कि एक्सपर्ट्स ने थर्ड वेव (Third Wave) की चेतावनी दे दी है। मेडिकल एक्सपर्ट्स (Medicle Expert) के एक रॉयटर्स पोल के मुताबिक, देश में इस साल अक्टूबर (October) में महामारी की तीसरी लहर (Third Wave) दस्तक दे सकती है। इसका खतरा अगले एक साल तक बना रह सकता है।

दुनियाभर के 40 हेल्थ एक्सपर्ट्स, डॉक्टरों, साइंटिस्ट, वायरोलॉजिस्ट, एपिडेमियोलॉजिस्ट और प्रोफेसर के 3 से 17 जून के बीच किए गए स्नैप सर्वे से पता चला है कि तीसरी लहर (Third Wave) को कम करने में वैक्सीनेशन (Vaccination) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Coronavirus Third Wave: अगस्त और सितंबर को लेकर भी दावे

सर्वे (Survey) के अनुसार 85% से अधिक यानी 24 में से 21 ने कहा कि तीसरी लहर (Third Wave) इस साल अक्टूबर (October) तक आएगी। इनमें से 3 ने अगस्त (August) की शुरुआत और 12 ने सितंबर (September) में इसके आने की संभावना जताई। बाकी 3 ने नवंबर (November) से फरवरी (February) के बीच इसके आने की आशंका जाहिर की।

डॉ रणदीप गुलेरिया बोले- Corona Virus Third Wave काबू में होगी

वहीं AIIMS दिल्ली के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleriya) ने कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) को लेकर कहा है कि इस पर ज्यादा नियंत्रण हो सकेगा। देश में तेजी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम चल रहा है। थर्ड वेव (Third Wave) के आने तक काफी लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) हो चुका होगा। इसके अलावा दूसरी लहर से कुछ हद तक मिली नेचुरल इम्युनिटी भी होगी जो इसे ज्यादा प्रभावी नहीं होने देगी।

देश में वैक्सीनेशन के 154 दिन पूरे, 27 करोड़ से अधिक डोज लगाए गए

देश में शुक्रवार को वैक्सीनेशन के 154 दिन पूरे हो गए। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक 27 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं। शुक्रवार को कुल 29 लाख 84 हजार 172 डोज दी गई। इनमें 26.24 लाख को पहली और 3.60 लाख को दूसरी खुराक दी गई।

इसके अलावा अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 19.43 लाख लोगों को पहली खुराक दी गई, जबकि 77,989 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। वहीं 5.15 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक लगाई गई है, जबकि 11.40 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

बच्चों को लेकर क्या बोले एक्सपर्ट

यह पूछे जाने पर कि क्या बच्चों और 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को संभावित तीसरी लहर में सबसे अधिक जोखिम होगा, लगभग दो-तिहाई विशेषज्ञों या 40 में से 26 विशेषज्ञों ने हां कहा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (निमहंस) में महामारी विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ प्रदीप बनंदूर ने कहा कि टीकाकरण के मामले में वे पूरी तरह से अछूती आबादी हैं क्योंकि वर्तमान में उनके लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि स्थिति गंभीर हो सकती है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment