सिवनी: सिवनी नगर के नेहरू रोड स्थित प्राचीनतम वर्मा बुक डिपो परिवार के सदस्य सेवानिवृत एयर फोर्स आफीसर देवेन्द्र नलिनी वर्मा के इकलौते पुत्र भारतीय थल सेना में मेजर रोहन वर्मा की पदोन्रति लेफ्टीनेंट कर्नल के पद पर की गई है।
रोहन वर्मा ने जोधपुर राजस्थान के कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी से इलेट्रानिक संकाय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की ।
तदुपरांत अनेक मल्टीनेशन कंपनी के आफर अस्वीकार कर राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से भारतीय सैन्य अकादमी की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर आई एम ए देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में लेफ्टीनेंट कैप्टिन पद पर कुशलता पूर्वक कर्तव्य निर्वहन किया।
उसके बाद उन्हें मेजर पदोन्नत किया गया और 12 जून 2021को उन्हे लेफ्टीनेंट कर्नल पद पर पदोन्नति मिली है । उल्लेखनीय है कि वर्तमान में रोहन पूना महाराष्ट्र स्थित सैन्य मुख्यालय में सेवारत है उल्लेखनीय है कि लें कर्नल रोहन वर्मा राजेश खरे एवं महाकौशल अंचल के वरिष्ठ पत्रकार आनंद खरे के भांजे है ।