Home » सिवनी » सिवनी कोरोना न्यूज़: जिले में अब 49 कोरोना वायरस से संक्रमित

सिवनी कोरोना न्यूज़: जिले में अब 49 कोरोना वायरस से संक्रमित

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, June 13, 2021 6:38 PM

seoni corona news
Seoni Corona News | सिवनी कोरोना न्यूज़
Google News
Follow Us

सिवनी । जिले के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं।

रविवार को कुल 9 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये हैं, वहीं मात्र 01 नया कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट में पाया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम ने जानकारी दी कि जिले में कुल 121349 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6749 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 6672 स्वस्थ हो चुके हैं।

वर्तमान में कोरोना के 49 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 46 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment