UPSSSC जूनियर इंजिनियर भर्ती 2018-19 – UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2018

By SHUBHAM SHARMA

Published on:


UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2018-19 ( UP Subordinate Service Selection Commission Vacancy 2018 ) UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2018

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2018-19 ( UP Subordinate Service Selection Commission Vacancy 2018 ) उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC JE 2018) ने जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) के 1477 पदों के लिए भर्ती ( UPSSSC Notification 2018 ) निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है |भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते है | सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस  UPSSSC JE Recruitment 2018 Uttar Pradesh Service Selection Commission Recruitment 2018 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2018 : UPSSSC Junior Engineer Vacancy 2018 UPSSSC JE Recruitment 2018 UPSSC JE Vacancy 2018 UPSSSC JE Syllabus 2018 UPSSC Junior Engineer recruitment 2018 UPSSC JE Vacancy 2018 Uttar Pradesh JE Vacancy 2018

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2018

UPSSSC JE Vacancy 2018

विभाग का नाम (Name Of Department) – उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC)

पद का नाम (Name Of Post) – जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer)

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Engineering Deploma) / इंजीनियरिंग डिग्री (Engineering Degree) अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

UPSSC Junior Engineer Notofication 2018

पद संख्या (Number Of Posts) – कुल 1477 पद

आयु सीमा (Age Limits) – इस UP junior Engineer Recruitment 2018 के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) – इस UP जूनियर इंजिनियर भर्ती के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC) लिए 225/- रूपये  / SC/ST के लिए 125/- रूपये तथा PH (Pwd) के लिए 25/- रूपये  रहेगी |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस UPSSSC JE 2018 के लिए ऑनलाइन एग्जाम इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।

नौकरी करने का स्थान (Job Location)- उत्तरप्रदेश (UP Govt Jobs)

सैलरी (UP Junior Engineer Salary) – UPSSC JE Notification के नोटिफिकेशन के अनुसार UPSSSC JE Recruitment 2018 में चयनित आवेदकों को Pay Scale 9300-34,00/- रूपये प्रतिमाह मिलेगी |

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)- 30 अक्टुम्बर 2018

आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) – 30 नवम्बर 2018

आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 07 दिसम्बर 2018

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस  पोस्ट UP Jail Prahari Recruitment 2018 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है|

ऑफिसियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑनलाइन आवेदनक्लिक करें (यह लिंक 30/10/2018 से एक्टिवेट होगी)

महत्वपूर्ण नोटिस- UP JE 2018 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती (UP Jail Warder 2018 ) के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment