बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन वैसे तो चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन आजकल वो अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और हो भी क्यूं ना, उन्होंने मुंबई में 31 करोड़ रुपये का एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है।
अंधेरी में एक अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट अटलांटिस में ये अपार्टमेंट खरीदा गया है।आपको बता दें कि बिग बी ने दिसंबर 2020 में ये प्रॉपर्टी खरीदी थी लेकिन इसे अप्रैल 2021 में रजिस्टर कराया गया है। इसके लिए उन्होंने 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है। खास बात ये है कि इस लग्जरी अपार्टमेंट का साइज 5184 वर्गफुट है।