मध्यप्रदेश : रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहे सरकारी विमान हुआ दुर्घटना ग्रस्त

Shubham Rakesh
2 Min Read
file photo

मध्यप्रदेश: गुरुवार रात तकरीबन 8.50 बजे कसरकार के स्टेट प्लेन की ग्वालियर में क्रैश लैंडिंग हुई. जानकारी के अनुसार यह प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था. बताया जा रहा है कि ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान प्लेन फिसल गया और ये हादसा हो गया. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं. 

कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार का स्टेट प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था. लेकिन गुरुवार रात ग्वालियर हवाई अड्डे पर लैंड करने के दौरान प्लेन फिसल गया और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, स्टेट प्लेन उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित हैं. कैप्टन सईद माजिद अख्तर और उनके साथी पायलट शिवशंकर जायसवाल को मामूली चोटें आईं हैं. दोनों पायलट का चेकअप जयारोग्य चिकित्सालय में कराया गया. 

प्लेन के अन्दर की तस्वीर

ग्वालियर में 71 बॉक्स रेमडेसिविर के उतारे

प्लेन से ग्वालियर और चंबल अंचल के लिए 71 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन के उतारे गए हैं। शेष पैकेट जबलपुर के लिए हैं। इन्हें जबलपुर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है। महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि 6 सीटर स्टेट प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी के बाद पलटा है। हादसे में सीनियर पायलट और को-पायलट घायल हुए हैं। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं।

करीब एक सप्ताह चला था मेंटेनेंस

करीब एक साल पहले विदेश से मंगाए गए 65 करोड़ रुपए कीमत के इस विमान को पिछले सप्ताह ही मेंटेनेंस के लिए खड़ा किया गया था। 100 घंटे की उड़ान भरने और होने वाली नियमित मरम्मत के बाद इसे एक-दो दिन पहले ही उड़ान के योग्य करार दिया गया था। इसके बाद से ही ये प्रदेश के विभिन्न शहरों में रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन और अन्य दवाएं पहुंचा रहा था

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *