सिवनी : कोरोना से जंग जीतने के बाद अब समय है दूसरों की जान बचाने का दुनिया के कई हिस्सों में प्लाज़्मा थेरेपी Covid के माइल्ड मामलों में काफी कारगर साबित हुई है और साथ ही सामुदायिक संक्रमण के समय माइल्ड सेवीएरिटी वाले मामलों को अर्ली स्टेज में ही ठीक कर ICU पर पड़ने वाले दबाव को भी कम करने में कुछ कारगर रही है।
प्लाज़्मा आपके खून में मौजूद एक कॉम्पोनेन्ट है, और यदि आपको कोरोना से ठीक हुए 28 दिन से 45 दिन हुए हैं तो आपके खून में मौजूद प्लाज़्मा किसी और मरीज़ की जान बचाने के काम आ सकता है। हम प्रयास कर रहे हैं सिवनी के उन सभी प्लाज़्मा डोनर्स की लिस्ट तैयार करने की जो समय पड़ने पर रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने तैयार हैं। तो आगे आइये और अपनी जानकारी दिए हुए गूगल फॉर्म के माध्यम से हमे दीजिये।
प्लाज्मा डोनेशन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे दिए नंबर पर भी संपर्क क्र सकते है ” गौरव जायसवाल :-7000820445 | शुभम शर्मा :- 9685157979