सिवनी। अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों का शुभांरभ शनिवार को अग्रोहा धाम में विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया गया। अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 119 महिला-पुरूषों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में एकत्रित 119 यूनिट ब्लड अस्पताल प्रबंधन को सौंपा जाएगा, जो बीमार व्यक्तियों व गरीब जरूरतमंद लोगों के इलाज में काम आएगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में सुबह समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री रामजी लाल अग्रवाल व श्री रतनलाल अग्रवाल द्वारा महाराजश्री अग्रसेन व कुलदेवी महालक्ष्मी का पूजन किया। सामाजिकजनों की उपस्थिति में आरती के बाद महाराजश्री की विजय ध्वज का पूजन कर कार्यक्रम स्थल पर ध्वाजारोहण किया गया। इसके बाद कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। इससे पहले अग्रेसन महासभा के अध्यक्ष श्री श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल, महासचिव श्री नरेश अग्रवाल, श्री तरूण अग्रवाल, श्री अनिल खेमुका, श्री प्रकाश अग्रवाल समेत पदाधिकारियां व सदस्यों ने दोनों वरिष्ठ अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर आर्शीवाद लिया।
प्रवक्ता श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में बाद निर्माणाधीन आग्रोहाधाम के हाॅल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। अग्रवाल समाज की महिला-पुरूषों, युवाओं ने रक्तदान में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। अग्रवाल समाज का युवा वर्ग बड़ी संख्या में रक्तदान के इस पुनीत कार्य में शामिल हुआ।
वहीं कई महिलाआंे ने अपने पति के साथ (जोड़े) से रक्तदान किया। दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक निरंतर रक्तदान का क्रम चलता रहा।
जिला अस्पताल की ब्लड शाखा की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस दौरान अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। शिविर से एकत्रित रक्त जिला अस्पताल की ब्लड बैंक शाखा में जमा कराया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. हर्षवर्धन जैन, लैब टेक्नीशियन एल पी बघेल, वीरेन्द्र भट, राजेन्द्र जांगड़े, अनिल साहू, नम्रता गढ़पाल व स्टाफ की देखरेख में रक्तदान षिविर आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर में अग्रवाल समाज के मनोज गोयल, पूनम गोयल, शैलेन्द्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, उमेश मोदी, शशि मोदी समेत सामाजिकजनों का विशेष सहयोग रहा।
देर शाम तक चले ब्लड डोनेशन कैम्प में 119 यूनिट ब्लड रक्तदान से जुटाया गया। रक्तदान शिविर के बाद शाम 5 बजे से बच्चांे के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।