Home » सिवनी » दिग्विजय सिंह, दिखाए गए काले झंडे

दिग्विजय सिंह, दिखाए गए काले झंडे

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, October 6, 2018 7:48 PM

Google News
Follow Us

जबलपुर-अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना पहुंचने पर, सवर्ण समाज के लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. वहीं इस विरोध प्रदर्शन से नाराज उनके समर्थक पूर्व मंत्री एदल सिंह कसाना के बेटे कप्तान कसाना व उनके साथियों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया. जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गए

.दरअसल, शहर के पुल तिराहे पर दिग्विजय सिंह को एसीएसटी कानून के विरोध में काले झंडे दिखाने खड़े सवर्ण समाज द्वारा दिखाए गए, जिससे नाराज उनके समर्थक पूर्व मंत्री एदल सिंह के बेटे बंकू उर्फ कप्तान सिंह व सौरव सोलंकी व उनके साथियों ने मिलकर इन प्रदर्शन कारियो पर हमला कर दिया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए

बाद में सभी सवर्ण समाज के लोग सिटी कोतवाली पहुंचे और मंत्री के बेटे व साथियों पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. कोतवाली पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. मंत्री के बेटे पर सवर्ण समाज के प्रदर्शन कारियों पर हमले के आरोप हैं. हालांकि मामले में अभी तक किसी नेता का आधिकारिक बयान सामने नहीं है.गौरतलब है कि शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जबलपुर में रोड शो हुआ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment