सिवनी जिले में कोरोना वायरस से 183 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, वहीं 155 मिले नए केस
सिवनी : जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से कोरोना मरीजो का स्वस्थ होना लगातार जारी हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिवस 20 अप्रैल कुल 183 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं, वही 155 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।
जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 86012 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 3810 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 2968 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 826 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 689 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।