ऩई दिल्ली: PM Modi आज रात 08:45 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित : कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) थोड़ी देर में देश (रात्री 08:45) बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रात आठ बजकर 45 मिनट पर देश को संबोधित करेंगे.
इस घोषणा से पहले पीएम मोदी (PM MODI) ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीका निर्माताओं ने रिकॉर्ड समय में कोविड-19 टीके का विकास किया और उसका विनिमार्ण किया है.
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारत में विनिर्मित कोविड-19 टीके सबसे सस्ते. यहां दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है.