Home » मध्य प्रदेश » खुशखबरी! 10 अप्रैल से शुरू होगी छिन्दवाड़ा-दिल्ली ट्रेन, 68 ट्रेनों में शामिल

खुशखबरी! 10 अप्रैल से शुरू होगी छिन्दवाड़ा-दिल्ली ट्रेन, 68 ट्रेनों में शामिल

By Shubham Rakesh

Published on:

Follow Us
CHHINDWARA-RAILWAY-STATION

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

रेल मंत्रालय ने ऐसी ट्रेनों की सूची तैयार करवाई है जो विभाग को ज्यादा आमदनी देती हैं। जब सूची तैयार हुई तो आंकड़े चौंकाने वाले मिले। लंबी दूरी की 68 ट्रेनें ऐसी मिलीं जिनमें कोरोना काल से पहले निर्धारित सीटों की अपेक्षा 192 फीसद यात्रियों ने सफर किया। इससे रेलवे को 123 फीसद की आमदनी हुई। अब इन ट्रेनों को 10 अप्रैल से फिर से पुराने किराये के साथ चलाने का आदेश जारी किया गया है।

10 अप्रैल से शुरू होने वाली 68 ट्रेनों में छिंदवाडा से दिल्ली चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है जिस यह साफ़ नजर आ रहा कि 10 अप्रैल से इसका संचालन शुरू हो जायेगा| हालाँकि स्थानीय रेलवे अधिकारी से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ” अभी तक हमे ऐसा कोई आदेश नही मिला है अगर हमें ऐसा कुछ आदेश प्राप्त होगा तो सूचित कर दिया जायेगा| छिंदवाडा रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है और पातालकोट उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आती है ऐसे में कुछ कहा नही जा सकता है|

अब अपने पुराने नंबरों के तहत ही यह ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ेंगी, जबकि कोरोना काल में स्पेशल नंबर देकर ट्रेनों को चलाया जा रहा था। इसकी पुष्टि अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाडिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने की है। कोरोना काल से पहले इन ट्रेनों की डिमांड अधिक होने के कारण वेटिंग वाले यात्री भी सफर करते रहे हैं, लेकिन अब इन ट्रेनों में शारीरिक दूरी और अन्य नियमों का पालन करना होगा।

इन रूटों पर 10 अप्रैल से चलेंगी ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 12204/03 अमृतसर से सहरसा
  • 12208/07 जम्मूतवी से काठगोदाम
  • 12212/11 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर
  • 12218/17 चंडीगढ़ से कोचीवेली
  • 12280/79 न्यू दिल्ली से झांसी
  • 12406/05 हजरत निजामुद्दीन से भुसावल
  • 12410/09 हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़
  • 12411/12 चंडीगढ़ से अमृतसर
  • 12422/21 अमृतसर से हजूर साहिब नांदेड़
  • 12444/43 आनंद विहार टर्मिनल से हल्दिया
  • 12450/49 चंडीगढ़ से मडगांव
  • 12470/69 जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल जंक्शन
  • 12484/83 अमृतसर से कोचीवेली
  • 12492/91 जम्मूतवी से बरौनी
  • 12497/98 नई दिल्ली से अमृतसर
  • 12488/87 आनंद विहार टर्मिनल से राधिकापुर
  • 14011/12 पुरानी दिल्ली से होशियारपुर
  • 14020/19 आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला
  • 14033/34 पुरानी दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
  • 14095/96 दिल्ली सराय रोहिल्ला से कालका
  • 14204/03 लखनऊ से वाराणसी
  • 22408/07 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी
  • 14257/58 मंडुआडीह से नई दिल्ली
  • 14314/13 बरेली से लोकमान्य तिलक टर्मिनस
  • 14503/04 कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
  • 14524/23 अंबाला कैंट से बरौनी
  • 14612/11 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गाजीपुर सिटी
  • 14616/15 अमृतसर से लाल कुंआ
  • 14624/23 दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवारा
  • 14631/32 देहरादून से अमृतसर
  • 14681/82 नई दिल्ली से जालंधर सिटी
  • 22404/03 नई दिल्ली से पुडुचेरी
  • 22406/05 आनंद विहार से भागलपुर
  • 22410/09 आनंद विहार से गया
  • 22412/11 आनंद विहार से नाहरलागुन
  • 22429/30 नई दिल्ली से पठानकोट
  • 22456/55 शिरडी से कालका
  • 22458/57 आंबअंदौरा से हजूर साहिब नांदेड़
  • 12438/37 हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook