Home » सिवनी » कांग्रेसजनों के सम्मान में कन्हैया तिवारी ने दिया इस्तीफा – साथ ही पोस्ट किया video देखे

कांग्रेसजनों के सम्मान में कन्हैया तिवारी ने दिया इस्तीफा – साथ ही पोस्ट किया video देखे

By: SHUBHAM SHARMA

On: Friday, September 21, 2018 7:37 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- जिले के घंसौर विकासखण्ड में वर्षो से सक्रिय रहे कन्हैया तिवारी ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, आपने कहा कि बड़े ही दुखी मन से आज लगभग पिछले 22 वर्ष से लगातार कांग्रेस पार्टी का हमने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ काम करने का हमेशा प्रयास किया परंतु पिछले लगभग 5 साल से विधायक योगेंद्र सिंह बाबा एवं उनके समर्थकों के द्वारा लगातार किसी न किसी रूप में हमारे ऊपर आरोप लगाए गए उसके बाद भी हम संगठन में पूर्ण जिम्मेदारी से बगैर किसी पद प्रतिष्ठा के हमने हमेशा भाजपा एवं अन्य दलों का विरोध किया लेकिन जब संगठन के द्वारा हमारे ऊपर बैठे वरिष्ठजनो के द्वारा अनेक बार अपनी बात को बताया कि विधायक योगेंद्र सिंह बाबा की क्षेत्र में इस तरह से कार्यप्रणाली चल रही है परंतु आज दिनांक तक किसी के द्वारा हमसे संपर्क करने का प्रयास नहीं किया गया वर्तमान में जिस तरह से मनमाफिक तरीके से जिला कार्यकारिणी का गठन वरिष्ठ कांग्रेसियों की लगातार उपेक्षा उसके विपरीत विधायक योगेंद्र सिंह बाबा का नाम पुनः लखनादौन विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया जो कि मेरी दृष्टि से योगेंद्र सिंह बाबा के द्वारा पिछले 5 साल में कोई ऐसे कार्य नही किये है जिनसे आदिवासी बाहुल्य विस का विकास हुआ हो।

कन्हैया तिवारी ने बताया कि संगठन की दृष्टि से ना ही समाज हित में न हीं क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई कार्य किया गया.

हमने लगातार इसका विरोध किया इसके बाद भी संगठन ने ऐसे असफल विधायक को अवसर दिया उसके विपरीत में संगठन ने आज तक हमारी बात को महत्व नहीं दिया मैं इन्हीं सभी बातों से दुखी होकर के और आज इसी वक्त कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देता हूं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment