सिवनी -मध्यप्रदेश के जिला सिवनी में समाधान एक दिवस योजना के तहत लोक सेवा ग्यारंटी अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में नायब तहसीलदार मंडल भोमा द्वारा लगातार लापरवाही बरतने पर कलेक्टर गोपाल चंद डाड द्वारा एक वेतन वृद्धि असंचियी प्रभाव से रोकने के निर्देश जारी किए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाधान एक दिवस योजना के तहत लोक सेवा ग्यारंटी अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकृत न करने की लगातार लापरवाही बरतने, कारण बताओ नोटिस , अर्थदंड आरोपित करने के उपरांत भी कार्य मे सुधार न लाने को लेकर प्रभारी नायब तहसीलदार मंडल भोमा भगवान दास रैदास (राजस्व निरीक्षक) की आगामी एक वेतन वृद्धि असंचियी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए है।