सिवनी। भैरोगंज निवासी पति-पत्नी की बाइक सोमवार की सुबह 11 बजे उगली रोड के समीप मोड में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों घायल हुए हैं। घायलों को उपचारार्थ केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर नामदेव (32) अपनी पत्नी मीना (25) के साथ बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएफ 2039 से गांव खामी ससुराल त्रियोदशी कार्यक्रम में जा रहे थे। केवलारी से उगली रोड स्थित बंजारी के समीप बाइक चालक से बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में दोनों को चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलते ही केवलारी से सैनिक विजेंद्र दुबे, आरक्षक नरेंद्र पटेल व पायलट सतेंद्र ठाकरे मौके पर पहुंचे और घायल पति-पत्नी को उपचारार्थ केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां दोनों का उपचार जारी है। पति चंद्रशेखर नामदेव के चेहरे में चोटें आई हैं।