सिवनी-सपाक्स के जिला नोडल अधिकारी प्रद्युम्न चतुर्वेदी एवं एन एस. बैस ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद विगत 70 वर्षों से इस राष्ट्र में वोट बैंक की राजनीति के चलते तुष्टिकरण की पराकाष्ठा की जा रही है एक वर्ग विशेष के वोट के लिए समस्त राजनैतिक दल नित नए हथकंडे अपना कर सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितो पर कुठाराघात कर रहे हैं। जिस संविधान का लोग उदाहरण देते हैं उसी संविधान में लगातार परिवर्तन किये जा रहे हैं संविधान के द्वारा प्रदत्त समानता का अधिकार संविधान के प्रथम संशोधन अधिनियम 1951 तथा 93 वे संशोधन अधिनियम 2005 द्वारा छीना गया लोक नियोजन में अवसर की क्षमता का अधिकार संविधान के 77 में संशोधन अधिनियम 1995 द्वारा छीना गया इसी प्रकार 85 तथा 81 वे संशोधन अधिनियम वर्ष 2001 एवं 2000 द्वारा पदोन्नती में वरिष्ठता अधिकार छीना गया तथा बैकलाग स्थापित किया गया अनुछेद 335 वर्ष 2000 में 82 वां संशोधन करके आरक्षित वर्ग के लिए योग्यता के मानक घटाकर अयोग्य लोगों को सेवा एवं पदोन्नति में आने के अवसर प्रदान किए गए।राजनैतिक दल लगातार हमारे हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं और हम मूकदर्शक बनकर बैठे हैं।
सपाक्स के जिला नोडल अधिकारी प्रद्युम्न चतुर्वेदी एवं एन एस. बैस ने बताया कि सामान्य,पिछड़ा,अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था(सपाक्स समाज),सपाक्स युवा संगठन,सपाक्स महिला संगठन द्वारा पदोन्नति में आरक्षण के असंवैधानिक नियम समाप्त हों एवं माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर म.प्र का निर्णय यथावत लागू हो।आरक्षण का आधार जातिगत न होकर आर्थिक हो।अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग में भी ओबीसी की तरह क्रीमीलेयर का प्रावधान हो।अत्याचार निवारण अधिनियम (एट्रोसिटी एक्ट) में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश यथावत लागू हों।सामान्य,पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक सपाक्स वर्ग के जरूरतमंद युवाओं को भी नौकरी,स्वरोजगार की योजनाओं,
प्रतियोगी परीक्षाओं में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के सदृश सुविधायें दी जायें।संविदा एवं आउटसोर्सिंग पूर्णतः समाप्त कर नियमित नौकरियां दी जायें।बैकलॉग की सही गणना की जाये।अनारक्षित वर्ग में समायोजित अनुसूचित जाति/जनजाति के पदों को पृथक किया जाये।जिन लोगों ने माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना के लिए देश की संपत्ति को हानि पहुंचाई, उन पर कड़ी कार्यवाही की जावे।इस देश में शिक्षा का समान अधिकार लागू है तदनुरूप शिक्षा में भेदभाव पूरी तरह बंद हो,जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर,हीरालाल त्रिवेदी,
सेवानिवृत्त आई ए एस संरक्षक सपाक्स समाज मध्यप्रदेश,इं पी एस परिहार संयोजक सपाक्स समाज मध्यप्रदेश,डॉ के एल साहू प्रदेश अध्यक्ष सपाक्स समाज,
अभिषेक सोनी प्रदेश अध्यक्ष सपाक्स युवा संगठन की गरिमामयी उपस्थिति में 9 सितंबर को स्मृति लान,बारापत्थर सिवनी में दोपहर 1 बजे से महासम्मेलन,एवं विशाल रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सपाक्स समाज की अत्यावश्यक बैठक में महेंद्र पवार को सपाक्स युवा संगठन विकाशखण्ड सिवनी का अध्यक्ष एवं सपाक्स युवा संगठन का जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया।वहीं कार्तिक साहू नगर अध्यक्ष सपाक्स युवा संगठन बनाये गए।
सपाक्स समाज,सपाक्स युवा संगठन एवं सपाक्स महिला संगठन प्रमुख पदाधिकारियों ने 9 सितंबर को आयोजित महासम्मेलन एवं विशाल रैली में सपाक्सजनों से उपस्थित होने विनम्र अपील की है।
उक्ताशय की जानकारी सपाक्स मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा,नंदन श्रीवात्री ने दी।