Whatsapp काॅल को करना चाहते हैं रिकाॅर्ड, तो फाॅलो करने होेंगे ये आसान टिप्स

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली। इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp यूजर्स के बीच केवल चैटिंग के लिए ही लोकप्रिय नहीं है। बल्कि इसका उपयोग ऑडियो और वीडियो काॅलिंग के लिए भी काफी किया जाता है। कई बार Whatsapp पर जरूरी बात करते समय आप उसे नोट करना चाहते हैं लेकिन आस-पास कागज या पेन नहीं होने के कारण नोट नहीं कर पाते। ऐसे में आप Whatsapp काॅल को रिकाॅर्ड कर सकते हैं। हालांकि, स्पष्ट कर दें कि Whatsapp में काॅल रिकाॅर्ड का कोई अलग फीचर नहीं है, बल्कि इसके लिए आपको कुछ सिंपल ट्रिक्स फाॅलो करने होंगे।

Whatsapp पर काॅल रिकाॅर्ड करके आप जरूरी बातों सेव कर सकते हैं। यह सुविधा एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध है। लेकिन हम फिलहाल एंड्राइड फोन में काॅल रिकाॅर्ड की जानकारी देंगे। क्योंकि हमने इसे उपयोग किया है। यहां हम आपको Whaatsapp काॅल रिकाॅर्ड करने के टिप्स बताने जा रहें हैं लेकिन उससे पहले यह स्पष्ट कर दें कि किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना काॅल रिकाॅर्ड करना गलत है। तो अगर आप काॅल रिकाॅर्ड कर रहे हैं तो पहले उस व्यक्ति को इस बारे में जरूर बता दें।

एंड्राइड फोन में Whatsapp काॅल रिकाॅर्ड करने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Cube Call Recorder ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • इस ऐप को ओपन करें यहां दिए गए कुछ स्टेप्स को फाॅलो करने के बाद आपको सामने व्हाटृसऐप का विकल्प आएगा।
  • Whatsapp ओपन करें और उस व्यक्ति को काॅल करें जिससे आप बात करना चाहते हैं।
  • काॅल स्टार्ट ही वहां राइट साइड में क्यूब काॅल विजेट शो होगा, जिसका मतलब है कि आपकी काॅल रिकाॅर्ड हो रही है।
  • आप चाहें तो विजेट पर क्लिक कर इसे डिसेबल भी कर सकते हैं। जिससे काॅल रिकाॅर्ड नहीं होगी।
  • स्पष्ट कर दें कि Cube Call Recorder कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में ही काम करता है।

नोटः किसी व्यक्ति की मर्जी के बिना उसकी काॅल रिकाॅर्ड करना गैरकानूनी है और ऐसे में अगर आप जरूरी बात को याद रखने के लिए काॅल रिकाॅर्ड कर रहे हैं तो पहले उस व्यक्ति इसकी जानकारी दें। उसकी मर्जी के बाद ही काॅल रिकाॅर्ड करें।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment