मुरैना शराब कांड का मुख्य आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार, जहरीली खराब से 24 लोगों की हुई थी मौत

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मुरैना: मुरैना जिले में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को एमपी पुलिस ने चेन्नई में गिरफ्तार किया है। ज़हरीली शराब से 24 लोंगों की जान गई है वहीं 4 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में इलाजरत है। बता दें कि मुरैना जिले के बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत ने पूरे मध्य प्रदेश को दहला कर रख दिया है। वहीं इस शराब ने 4 लोगों की आखों की रोशनी छीन ली। हालांकि 9 लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह हुए जहरीली शराब पीने से मुरैना जिले के बागचीन और सुमावली थाना के क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में 4 लोगों की आंखों की रोशनी लगभग जा चुकी है। इसके बाद  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुरैना के कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं बुधवार को इस घटना के सभी पहलुओं पर जांच के लिये गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में अधिकारियों की चार सदस्यीय समिति का गठन किया था।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment