शिक्षा ही होता है जीवन में सफलता का मूलभूत आधार : SEONI SDOP Parul Sharma

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni sdop parul sharma

सिवनी। शिक्षा ही जीवन में सफलता का मूलभूत आधार होता है। जहाँ निष्ठा लगन और मेहनत से किया गया प्रयास जीवन को उन्नयन बनाता है जिसमें गुरु, माता-पिता और इष्टजनों का सानिध्य भी अहम होता है। उक्ताशय उद्गगार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठ मंदिर सिवनी में एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा ने ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में छात्राओ को मार्गदर्शन करते हुए व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री पारुल शर्मा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, विशिष्ट अतिथि समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप, समाजसेवी शंकर माखिजा, संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्रीहनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति, मनीष मिश्रा (मोनू) कार्यक्रम कि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य एम. के. सय्यांम मुख्य रूप से मंचासीन थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन अनीता भार्गव ने किया। इस अवसर पर 60 बालिकाओं को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने जिला पुलिस प्रशासन द्बारा सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्बारा निर्धन और जिनके माता पिता नही है उनके जीवन हेतु बालिकाओं के प्रति जो प्रयास जीवन मे पुलिस प्रशासन द्बारा किए जा रहे उसी क्रम में दिव्यांग निर्धन बालिका सुषमा यादव जो 12 क्लास में अध्यनरत है जिनके पिता नही है माता जी द्बारा उस बेटी का पालन पोषण किया जा रहा उस हेतु जिला पुलिस प्रशासन से सुश्री पारुल शर्मा के मध्यम से उक्त बालिका हेतु जीवन के उन्नयन और शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने का विनय किया।

इस अवसर पर संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति ने कहा की जनभागीदारी और जन सहयोग से हम किसी भी शैक्षणिक संस्थाओ का एवं समाज का सहयोग किसी भी रूप से कर सकते है। उन्होने कहा कि तत्कालिक सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिह ने शिक्षको के जनसहयोग से उनकी स्वयं कि संस्थाओ मे टी. वी. और फर्नीचर व छात्रओं कि शैक्षणिक सामग्रियों कि एक पहल कि जिसमे सिवनी जिले के सभी शासकीय शिक्षको ने इस पहल क अनुकरण करते हुए छात्राओं के हित कार्य किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी कि छाया चित्र पर पुष्प मालाओ और दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना कि गई और बालिकाओं द्बारा सुंदर प्रेरणा दायक गीत गया गया। जिसमे एक बालिका को समाजसेवी शंकर माखिजा ऩे 500रुपए कि राशि प्रोत्साहन स्वरूप भेट दी।

इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठ मंदिर सिवनी के अश्वनी तिवारी पी.टी. आई., संतोष नेमा, अनिल तिवारी, कपिल शर्मा, आर.पी. राय,आर सनोडिया, रश्मि गौर, भारती श्रीवास, समशून्य निशा खान, टी. आर. बघेल, राजेश्वरी मेश्राम, पालक शिक्षा संघ अध्यक्ष, रंजना पण्ड्या, वर्षा सनोडिया, अनीता दीक्षित, पूजा चौरसिया और समस्त स्कूल परिवार छात्राएं उपस्थित थे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment