Gold Price Today: सोने के वायदा भाव में तेजी, चांदी की कीमतों में भी उछाल, जानें क्या हो गए हैं रेट

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी के वायदा भाव में गुरुवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:14 बजे फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 239 रुपये यानी 0.47 फीसद की तेजी के साथ 50,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जनवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 50,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 246 रुपये यानी 0.49 फीसद की तेजी के साथ 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले बुधवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का बंद भाव 50,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत (Silver Futures Price)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:15 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 173 रुपये यानी 0.25 फीसद की तेजी के साथ 69,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 69,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 229 रुपये यानी 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 70,564 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 11 डॉलर यानी 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 1,919.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हालांकि, हाजिर बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। स्पॉट मार्केट में सोने का मूल्य 0.88 डॉलर यानी 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 1,917.73 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत

मार्च, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.53 फीसद की तेजी के साथ 27.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। दूसरी ओर, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.80 फीसद टूटकर 27.07 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment