6 अगस्त तक पुलिया नही सुधरी तो जनआशीर्वाद यात्रा का होगा विरोध

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी -गत दिवस ग्राम पंचायत भंडारपुर में पुलिया के दोनों किनारे क्षतिग्रस्त होने एवं पेंच नहर निर्माण कर्ताओं की लापरवाही के कारण किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुऐ ग्रामीण जनों ने एक बैठक आहुत की इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य सरिता घनश्याम पटेल एवं किसान संघर्ष समित के प्रदेश प्रतिनिधि डाॅ.राजकुमार सनोडिया को बुलाया गया एवं उपस्थित जनों ने अपनी आप बीती का बखान किया ।लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया में अनेक घटनाऐं हो चुकी अनेक बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया ।परन्तु आज दिनाँक तक पुल का सुधार ना हो सका ।चाँवड़ी में सहकारी समिति होने के कारण किसान को खाद्ध बीज लाने में भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

चाँवड़ी में मिडिल एवं हाई स्कूल है जिसमें भंडारपुर से बेटे बेटियाँ नित्य प्रति इस क्षतिग्रस्त पुल पार करते हुऐ सैकड़ों की तादात में जान जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण कर रहे है ।ग्रामीण पालकों ने बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुऐ पालको ने बेटे बेटियों को जब तक पुल सुधार का कार्य पूर्ण नही होता तब तक शिक्षण कार्य में रोक लगाने की बात कही ।ताकि बेटे बेटियों के साथ कोई घटना ना हो पाये । बैठक में निर्णय लिया गया कि छैः अगस्त तक पुलिया को आवागमन का रूप नही दिया गया तो ग्रामीण बच्चों के पालकों निर्णय लिया है कि सात अगस्त को श्री शिवराज चौहान जी की जन आशीर्वाद यात्रा का श्री घनश्याम पटेल , डॉ.राजकुमार सनोडिया क्षेत्रीय जनप्रतिनियों एवं जनहितैषी संगठनों के साथ मिलकर कारीरात में रोककर पहले स्वागत सम्मान करेंगें ।इसके उपराँत क्षेत्रीय समस्यों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अवगत करायेंगे ।एवं भंडारपुर पुलििया का आवागमन जब तक पूर्ण ना हो तब तक के लिऐ पालक एवं बेटे बेटियाँ पढ़ने को ले जाने वाले बस्ता श्री शिवराज जी को सोपेंगें ।श्री घनश्याम पटेल ने उपस्थित ग्राम सभा में एक नारा दिया ।भंडारपुर में पुलिया एवं आमाकोला तक रस्ता दो ,नही शिवराज जी , बेटे बेटियों के बस्ते लो ।इस बात उपस्थित जनसमुदाय ने हाथ उठाकर समर्थन किया ।उपस्थि जन समुदाय को संबोधित करते हुऐ उक्त कार्यक्रम को शांति पूर्वक ढंग जिले में सात अगस्त को आ रही जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत बंदन एवं आवेदन निवेदन किया जाना चाहिऐ ।डॉ.सनोडिया ने कहा हमें अगर किसी से कुछ माँगना होता है तो हम किस मुद्रा में देने वाले के पास जाते है ठीक उसी प्रकार हमें पहुंचकर आवेदन निवेदन करना होगा ।मुझे भरोशा है कि हमारी समस्या का समाधान श्री शिवराज जी के आगमन के पूर्व ही क्षतिग्रस्त मार्ग को आवागमन के लायक बना दिया जायेगा ।बुजुर्गों ने कहा है विश्वास ही फल का माध्यम है ।एक बात शेयर कर रहा हुं एवं अवगत कराने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरी किसी भी राजनैतिक पार्टी में डाॅ.राजकुमार सनोडिया के नाम से कही भी सदस्यता नही है ।

किसान संघर्ष समिति जो एक निर्दलीय संगठन है उसके माध्यम से तकरीबन बीस वर्षों से हम आम जनमानश की सेवा एवं संघर्ष कर रहे है ।इतना ही नही इस सेवा भाव के चलते हम राजनैतिक दवाब के चलते हम पुलिस प्रताड़ना के शिकार भी हुऐ एवं हमें जेल में भी डाला गया ।किंतु हमने संघर्ष का रास्ता नही छोड़ा ।हमने हमेशा अनेक जनहितैषी लड़ाई लड़ी शांति पूर्वक ढंग से तो हमें सफलता भी प्राप्त हुई ।और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा ।चाहे सरकार कोई भी हो जन समस्याओं को हमेशा शासन प्रशासन को अवगत कराते रहेंगें ।सभा को श्री भूरे लाल जी ने भी संबोधित किया ।

उपस्थित जनों में सर्व श्री घनश्याम पटेल डाॅ.राजकुमार सनोडिया ,भूरेलाल राजेश पटेल ,छत्तन ,बलराम ,टोपसिंग ,परमूलाल ,अंकित सुरेद्र ,रूपराम जीजितेंद्र इन्द्रकुमार ,मोन्टू ,संतोष छोटो पटेल ,सुनील ,शिवकुमार ,नूरसिंग मधु नरसिंग ,भरतराम प्रध्युम ,फत्तेराम, चंद्रकुमार लक्ष्मी नारायण ,ओमकार कुशवाह , पवन सनोडिया जी सहित अनेक लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment