जबलपुर – जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बर्षा के कारण बरगी जलाशय के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने कल मंगलवार 24 जुलाई की शाम 4 बजे बरगी बांध के सात गेट खोलने का निर्णय लिया है । जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने खोले जा रहे सभी सात गेटों से प्रति सेकंड 49 हजार 265 घनफुट पानी छोड़ा जाएगा । सभी सात गेटों (गेट नम्बर 8 से 14 ) को औसतन 1.21 मीटर की ऊंचाई तक खोला जाएगा । इनमे से गेट नम्बर 10 , 11 एवं 12 की ऊंचाई डेढ़ मीटर रखी जायेगी जबकि गेट नम्बर 8,9 एवं 13, 14 को एक मीटर की ऊंचाई तक खोला जाएगा ।
बांध प्रशासन के मुताबिक बरगी जलाशय का जलस्तर आज सोमवार की शाम 6 बजे 418.50 मीटर रिकार्ड किया गया था । इस समय जलाशय में करीब 52 हजार 950 क्यूबिक फिट प्रति सेकंड बर्षा जल प्रवेश कर रहा था । बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422. 76 मीटर है । बांध से फिलहाल जल विद्युत उत्पादन सयंत्रों के माध्यम से 3 हजार 710 क्यूबिक फिट पानी छोड़ा जा रहा है ।
कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बांध के गेट खोलने की सूचना निचले क्षेत्रों से सम्बंधित सभी जिलों को दी जा चुकी है । उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने की अपील की है और डूब क्षेत्रों में प्रवेश न करने का आग्रह किया है । श्री सूरे ने बताया कि वर्षा की स्थिति और जलाशय में पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी छोड़ने की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है ।
कार्यपालन यंत्री के अनुसार बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है ।इनमे जबलपुर, सिवनी,नरसिंहपुर,होशंगाबाद,रायसेन,देवास,सिहोर, छिंदवाड़ा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्र शामिल हैं ।