अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर बड़ी घटना, बीएसएफ ने दो घुसपैठियों को मार गिराया

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

अमृतसर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने वीरवार तड़के दो घुसपैठियेो को मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उनको मार गिराया। दोनों पाकिस्‍तान नागरिक बताए जा रहे हैं। उनके बारे में विस्‍तृत जानकारी हासिल की जा रही है। बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल के आसपास हथियार छिपाए हो सकते हैं। पुलिस और पंजाब पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चला रहे हैं।

तलाशी के दौरान एके-47 राइफल बरामद, पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन

जानकारी के अनुसार, वीरवार तड़के बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कंटीली तार के पास हलचल देखी। वहां बीएसएफ के जवानों नेपाकिस्‍तान की ओर से दो लोगों को भारतीय सीमा में दाखिल करते हुए देखा। बीएसएफ जवानों ने दोनों को रुकने को कहा। दोनों इसे अनसुना कर दिया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। इससमें दोनों मौके पर ही मारे गए।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दोनों घुसपैठिए युवक पाकिस्‍तान के रहनेवाले हैं। उनके कब्जे से एक एके-47 भी बरामद की गई है। यह सारा ऑपरेशन बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट राजाताल पर चला है। यहां दो दिन पहले बीएसएफ के जवानों ने प्लास्टिक की पाइप और लोगों के पैरों के निशान देखे थे।

पता चला है कि जहां बीएसएफ ने सुबह ऑपरेशन किया है वहां वहां बड़ी संख्या में हथियार और बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप छिपाए जाने की आशंका है। बीएसएफ और पुलिस के जवान पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।  घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गएl जानकारी के मुताबिक दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए कटीली तार पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले ड्रोन सहित दो युवकों के गिरफ्तार किएके बाद सुरक्षा एजेंसियों की यह दूसरी सफलता हैl

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment