सिवनी: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 13नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें बरघाट विकासखंड के पिंडरई कला में 01,जामुनटोला में 01 तथा सजनवाड़ा में 01, कुरई के ग्राम कोहका में 02,लखनादौन के ग्राम मोहगांव में 01, घंसौर के ग्राम जोवा में 01, बसुरिया में 01 तथा सिवनी विकास खंड के लखनटोला में 02,परासिया में 01, बंडोल में 01 तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र के गुरूनानक वार्ड में 01 पॉजिटिव मरीज पाया गया हैं। वही विगत दिवस 10 मरीज पूर्णत: ठीक हो चुके हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 29466 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 1232 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 1152 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 72 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 64 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
Web Title : Seoni Corona News: 13 new Corona patients found, now 72 active cases