
बालाघाट – बालाघाट में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति का छोटे पुल के पास पेड़ से लटका हुआ शव पाया गया। शव को जब रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उन्होने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो शव की शिनाख्त पुलिस डिपार्टमेंट के एक आरक्षक के रूप में हुई। मृतक का नाम रविराज पिता राजकुमार शांडिल्य था और उसकी उम्र 33 साल थी। वह 2007 बैच का आरक्षक था और एडीशनल एसपी ऑफिस में तैनात था। मृतक ने खुदकुशी की या कोई और वजह है इस बात की जांच की जा रही है।

