Flipkart Big Billion Days Sale: 16 अक्टूबर से होगी शुरू, कई स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Flipkart Big Billion Days Sale

नई दिल्ली। Flipkart Big Billion Days Sale: 16 अक्टूबर से होगी शुरू, कई स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट : Flipkart ने अपनी Big Billion Days सेल की घोषणा कर दी है। यह सेल 16 अक्टूबर को शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस सेल इंतजार जरूर करें। इस सेल में आपको कई स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट और आकर्षक डील्स का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर सेल की डेट के साथ ऑफर्स व स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया है।

Flipkart Big Billion Days: मिलेंगे शानदार ऑफर्स

Flipkart Big Billion Days सेल में आपको कई शानदार ऑफर्स का लाभ मिलेगा। इस सेल के तहत SBI क्रेडिट कार्ड पर भी 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त होगा। इसके अलावा सेल में नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। यानि अब अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हें। नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा Bajaj Finserv कार्ड पर भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं Paytm Wallet और Paytm UPI से पेमेंट करने पर कैशबैक की भी सुविधा प्राप्त होगी।

Flipkart Big Billion Days Sale की बेस्ट डील्स में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन

Flipkart Big Billion Days में बेस्ट डील्स में मिलने वाले स्मार्टफोन की बात करें तो इस सेल में आप POCO M2 Pro को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 16,999 रुपये है। वहीं अगर आप Infinix Hot 9 Pro को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस सेल में आपको यह स्मार्टफोन 9,499 रुपये में मिल जाएगा। वहीं Realme C12 के 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा आप Samsung Galaxy A50s खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको मात्र 13,999 रुपये में मिल जाएगा जबकि इसकी कीमत 24,990 रुपये है। Moto One Fusion को भी Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान 15,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। बता दें कि अभी वेबसाइट की प्राइस के अलावा अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए आपको 16 अक्टूबर का इंतजार करना होगा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.