सिवनी // महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सिवनी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा कृषकों के पुत्र/पुत्रियों के लिए कृषक उद्यमी योजना के लक्ष्य प्राप्त हो चुके है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में उद्योग एवं सेवा के लिए तथा मुख्यमंत्री कृषक और स्वरोजगार योजना में उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय हेतु एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जो भी बेरोजगार स्वयं का उद्यम/रोजगार स्थापित करने हेतु इन योजनाओं से सहायता लेना चाहता है। वे एम.पी. ऑन लाईन में अपने समस्त प्रमाण-पत्रों जैसे अंकसूची, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पेन कार्ड, कोटेशन इत्यादि (साथ ही आयकर दाता नहीं होने का स्व-घोषण पत्र) सहित उपस्थित होकर आवेदन ऑन-लाईन कराया जा सकता है। इन योजनाओं के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन एवं जानकारी हेतु विकासखंड घंसौर में 1 जून एवं जनपद पंचायत धनौरा में 2 जून को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे से स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें संबंधित स्वरोजगार विभागों के द्वारा उपस्थित होकर आवेदन पत्र लिये जायेंगे। आवेदक/बेरोजगार इन शिविरों में उपस्थित होकर भी योजनाओं के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है तथा अपना आवेदन तैयार करवा सकता है, आवेदक केवल एक ही योजना में आवेदन कर सकता है।
Home » सिवनी »
स्वरोजगार सम्मेलन आज घंसौर में 2 जून को धनौरा में

By: SHUBHAM SHARMA
On: Friday, June 1, 2018 12:00 AM